मीडिया पर बाहरी नियंत्रण समाज के लिए ठीक नहीं: मोदी
नई दिल्ली,16 नवम्बर(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया पर बाहरी नियंत्रण को लेकर कहा है कि यह समाज के लिए ठीक नहीं है। पीएम बुधवार को नेशनल प्रेस डे पर दिल्ली में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीएम ने कहा कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने मीडिया में आत्मनियंत्रण की व्यवस्था को सही बताया।
देश में बदलाव के लिए सरकार और मीडिया दोनों की अहमियत होती है
मीडिया के काम में किसी तरह का दखल समाज के हित में नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल की बात याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान मीडिया पर तरह तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे। जो किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। पीएम ने कहा कि सरकार और मीडिया में संवादहीनता नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि गल्तियों से मीडिया का मूल्यांकन सही नहीं है। मीडिया समाज में जागरुकता फैलाने का काम करता है। पीएम ने कहा देश में बदलाव के लिए सरकार और मीडिया दोनों की अहमियत होती है।