June 29, 2024

मिसेज इण्डिया बनी दिव्या पाटीदार का विधायक काश्यप ने किया स्वागत

रतलाम,03जनवरी(इ खबरटुडे)। मिसेज इण्डिया प्रतिस्पर्धा में क्राउन विजेता रतलाम की दिव्या पाटीदार का गुरूवार को शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। श्री काश्यप ने दिव्या पाटीदार को मिसेज युनिवर्स प्रतिस्पर्धा 2019 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रदान की।नई दिल्ली में आयोजित माय आईडेंटीटी ब्यूटी प्रेजेन्ट 2018 के बैनर तले हुई मिसेज इण्डिया प्रतिस्पर्धा में दिव्या पाटीदार ने 24 प्रतिभागियों का मुकाबला कर खिताब जीता और रतलाम का नाम रोशन किया। वे 2019 की मिसेज यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गुरूवार को शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने दिव्या पाटीदार का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया व मिसेज इण्डिया प्रतिस्पर्धा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

दिव्या पाटीदार व साथ आए वी.सी. पाटीदार, प्रयास जोशी ने भी विधायक श्री काश्यप का विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत पर स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष जयवन्त कोठारी, कन्हैयालाल चौधरी, अभय जैन, मुकेश जैन आदि उपस्थित रहे।

You may have missed