mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मिर्च झोंकी, पुलिसवालों से इंसास लूटी और आरोपी को छुड़ा ले गए

ग्वालियर,08दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर शुक्रवार रात पुलिस दल पर हमला कर बदमाशों ने एक सिपाही कर अपहरण कर लिया। दो इंसास राइफलें लूटीं और हत्या के आरोपी भीमा यादव को छुड़ा ले गए। रात आठ बजे यह वारदात लक्ष्मणगढ़ ब्रेकर के पास हुई।

मालूम हो, हाल ही में उज्जैन में आरपीएफ अमले पर दर्जनभर बदमाशों ने हमला कर AK-47 लूट ली थी। भोपाल से शुक्रवार को भिंड पेशी पर आए हत्या के आरोपी भीमा को मुक्त कराने उसके फौजी भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर हमला बोला। सिपाहियों की आंखों में मिर्च झोंकी और राइफल की बट से पीटा। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button