November 23, 2024

माॅ-बेटी ने मर्यादा के लिये खुद खोदा शौचालय का गढ्डा

स्वच्छता अभियान में एक सार्थक पहल

रतलाम ,07सितम्बर(इ खबर टुडे)।स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों ने ग्राम शक्करखेड़ी की कविता बामनिया और उसकी माॅ को इस तरह पे्ररित किया कि उन्होने खुद ही अपने हाथों से शौचालय के लिये गढ्डा खोद डाला।

जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेष वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत तालिदाना के ग्राम शक्करखेड़ी की माॅ-बेटी ने शौचालय बनाने का निर्णय लिया और उन्होने पाॅच फीट का गढ्डा खोद डाला। कविता बामनिया ने बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा हैं और मान-सम्मान और मर्यादा के लिये खुद काम करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।

श्री वर्मा ने बताया कि गढडा खोदे जाने के उपरांत शौचालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है और शीघ्र ही वह पूर्ण हो जायेगा। उन्होने बताया कि इस प्रकार के कार्य से ग्रामीणों को भी प्रेरणा मिली हैं और सभी ने अपने-अपने घरों में शीघ्रता से शौचालय निर्माण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराये जाने हेतु आष्वस्त किया।

You may have missed