December 23, 2024

मानव दुव्र्यापार गिरोह का पर्दाफाश

childrape

14 वर्षीया बालिका मुक्त,4 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,18 अगस्त (इ खबरटुडे)। पुलिस ने जिले के जावरा कस्बे में मानव दुव्र्यापार के एक मामले को उजागर करते हुए एक चौदह वर्षीया बालिका को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। नाबालिग बालिका को शादी का फर्जी एफिडेविड बनाकर उसके साथ बलात्कार किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में उक्त सनसनीखेज अपराध की विस्तार से जानकारी दी। एसपी डॉ पाठक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जावरा कस्बे में खाचरौद रोड स्थित एक घर में एक नाबालिग लडकी को दुव्र्यापार के माध्यम से लाया गया है और उस पर अत्याचार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर महिला पुलिस के साथ गए एक दल ने उक्त पते पर दबिश देकर आरोपी सद्दाम के घर से चौदह वर्षीया बालिका को बरामद किया।
आरोपी सद्दाम के घर से छुडाई गई बालिका ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व मोचीपुरा रतलाम निवासी कस्तूरीबाई भोई नामक महिला उसे ट्रेन में से उठाकर लाई थी। कस्तूरीबाई पति उदल जी भोई,उसका बेटा कालू और बहू टीना,उक्त बालिका से घरेलू काम करवाते थे और मारपीट व दुव्र्यवहार करते थे। करीब ढाई वर्ष पूर्व कस्तूरी बाई ने उक्त बालिका को  विवाह का एक फर्जी एफिडेविड बनवाकर जावरा निवासी सद्दाम को सौंप दिया। सद्दाम उक्त बालिका को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडित करता था और उसके साथ बलात्कार किया जाता था। बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी सद्दाम,कस्तूरीबाई आदि के विरुध्द अपहरण,बलात्कार आदि की विभिन्न धाराओंके तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में अब तक कस्तूरीबाई भोई,उसके पुत्र कालू उर्फ पानसिंह भोई,जावरा निवासी सद्दाम पिता पीरबक्श और उसकी मां नफीसा बी पति पीरबक्श को हिरासत में लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी निर्मल जैन का नाम भी सामने आया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों व पीडीत बालिका के बयान के आधार पर मामले से जुडे अन्य दोषियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी डॉ.पाठक ने बताया कि छुडाई गई बालिका को इन्दौर में समाजसेवी संस्था द्वारा चलाए जा रहे बालगृह में रखा जाएगा। फिलहाल बालिका सदमे में है,इसलिए वह अपने बारे में अधिक जानकारी नहीं दे पाई है। जैसे ही उसके परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी मिलेगी,उन्हे भी सूचित किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds