December 25, 2024

मां के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने तोड़ा दिनचर्या से जुड़ा ये नियम

modi-and-maa

गांधी नगर,10 जनवरी(इ खबरटुडे)। पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना योग करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां हीराबेन के लिए अपना नियम तोड़ दिया और मां से मिलने पहुंच गए. दरअसल, पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम को लेकर अपने गृहनगर में ही हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज मैंने योग नहीं किया. मैं अपनी मां से मिलने गया था. सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता किया. उनके साथ समय गुजारकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.

पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी गुजरात आए थे तो अपनी मां से मिलने गए थे. पीएम मोदी 66वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उस वक्त हीराबेन ने अपने हाथ से बनी मिठाई बेटे (पीएम मोदी) को खिलाई थी. यही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां को पीएम आवास की भी सैर करवा चुके हैं.

नोटबंदी के दौरान हीराबेन वीआईपी कल्चर के खिलाफ संदेश देने के मकसद से आम आदमी की तरह बैंक गईं थीं. बुजुर्ग होने के कारण उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ा और परिवार की मदद से उन्होंने फॉर्म भरकर अपने 4500 हजार रुपए के पुराने नोट बदलवाए थे. नोट बदलवाने के बाद उन्होंने 2000 का नया नोट भी दिखाया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds