June 18, 2024

महू और देपालपुर में पद्मावत के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन

महू, 24 जनवरी(इ खबरटुडे)। पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने महू में एबी रोड पर जाम लगाकर पथराव किया। इससे वहां खड़े हुए वाहनों के कांच फूट गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। मंदसौर में भी राजपूत युवाओं ने सिनेमाघर वालों को धमकी दी कि अगर पद्मावत फिल्म चलाई तो सिनेमाघर में आग लगा देंगे।

देपालपुर में यशवंत सागर डेम पर टायर जलाकर चक्काजाम किया गया। लोगों ने हातोद चौराहे पर भी जाम किया। कई घंटे तक इंदौर-देपालपुर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग यहां जमा हुए।

You may have missed