December 24, 2024

महिला सशक्तिकरण के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ

17-2

रत्नपुरी फुल माली समिति समाज की महिलाओं को नि:शुल्क कटिंग, सिलाई प्रशिक्षण देगा

रतलाम,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।महिला सशक्तिकरण के तहत रत्नपुरी फुल माली समाज समिति द्वारा समाज में महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु नि:शुल्क कटिंग,सिलाई प्रशिक्षण देने हेतु शांति नगर स्थित माली धर्र्र्मशाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अतिथि के रुप में महापौर डा. सुनीता यार्दे, जनशिक्षण संस्थान निर्देशक श्रीमती कल्पना पुरोहित, पटवारी श्रीमती अनामिका ओहरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य उपस्थित थे। अध्यक्ष बाबूलाल कछावा बडऩगर ने की। सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबां फूले, सावित्रि बाई फुले एवं भारत माता के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज के बच्चों ने ज्योतिबां फूले व सावित्रि बाई फुले के जीवन पर एक नाटकिय कार्यक्रम भी आयोजित किया,जिसे सभी ने सराहा।
ज्योति बा फुले का स्टेच्यू लगाया जाएगा व एक विद्यालय का नाम सावित्रि बाई फुले के नाम होगा-महापौर

समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चुलीवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत समाज की महिलाओं व युवतियों को कटिंग, सिलाई का प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, उसका सारा खर्च समिति द्वïारा किया जाएगा। तत्पश्चात अतिथियों ने समाज की महिलाओं व युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण में काम आने वाली कीट प्रदान की। समिति ने महापौर डा.यार्दे से शहर में महात्मा ज्योति बा फूले का स्टेच्यू व किसी गल्र्स विद्यालय का नाम सावित्रि बाई फूले के नाम से रखने का अनुमोदन किया। जिसे महापौर ने स्वीकार करते हुए उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

 

स्वागत भाषण सचिव प्रहलाद मावर ने दिया। अतिथियों का स्वागत समाज के पटेल कन्हैयालाल गढ़वाल ने दिया। आयोजन में समिति उपाध्यक्ष जगदीश सोनगरा, सदस्य परमानंद सोनगरा, सत्यनारायण टांक, राम तंवर, मांगीलाल खरवड, गजेन्द्र मावर, कन्हैयालाल टांक, रामचंद्र खरवड़, धर्मेन्द्र सोनगरा, आशीष चौरडिया, राजाराम, ईश्वरलाल, राजा मावर ,मंदसौर, नागदा, जावरा, खाचरोद,उज्जैन, इंदौर, बडऩगर के समाज पटेल व सदस्य सहित बडी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे। संचालन बंशीलाल पापटवाल ने दिया व आभार भाजपा नेता शंकरलाल सैनी ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds