May 18, 2024

महिलाओं को मदद नही,मौका चाहिए – किशोरी व्यक्तित्व शिविर में अनामिका सारस्वत ने कही

रतलाम-२ अक्टुबर(इ खबर टुडे) नारी सर्वशक्तिमान है। उसकी इच्छा शक्ति से वह हर कार्य में सफल होती है। देश के विकास में जितना योगदान पुरुषों का है,उतना ही योगदान महिलाओं का भी है। महिलाओं को आगे बढने के लिए मदद नही मौके की जरुरत है। आज की महिलाएं स्वालम्बी है और किसी पर आश्रित नही है।
यह बात गल्र्स कॉलेज की प्रो.अनामिका सारस्वत ने बुधवार को प्रेस भवन में राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा आयोजित किशोरी व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कही। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रायल कालेज की प्रो.माया चोरसिया ने किया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. चोरसिया ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा दी।इस दौरान समाज सेवी मंगला दवे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थी। शिविर में ६० लडकियों ने हिस्सा लिया दोपहर में लड़कियों के लिए खेलकूद के आयोजन किये गए। दोपहर बाद प्रश्नमंच का आयोजन किया गया।विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन विभा राठोर व सुनिता छाजेड ने किया।आभार संस्था की प्रचार प्रमुख वैदेही कोठारी ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds