मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो-गृह मंत्री श्री गौर

गृह मंत्री श्री गौर ने गुफा मंदिर में देखी मेला तैयारियाँ
भोपाल,27 फरवरी(इ खबरटुडे)।गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाये। इस दौरान महंत चन्द्रमादास त्यागी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

गौर ने कहा कि सफाई, पेयजल बिजली और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखने के लिए शेल्फ रखी जाये। श्री गौर ने व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें अधिकृत चिन्ह देने को कहा। गृह मंत्री ने पार्किंग की समुचित व्यवस्था कर बेरीकेटिंग भी की जाये। उन्होंने 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मौजूदगी भी रखने को कहा।

Related Articles

Back to top button