mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

महालक्ष्मी मंदिर में श्रंगार के लिए जमा नकदी का मिला हिसाब,एक करोड़ से अधिक की राशि हुई थी जमा

रतलाम,,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। माणकचौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्रृंगार के लिए चढ़ाई गई नकदी का हिसाब जुटाने में लगी व्यय प्रेक्षक की टीम की गणना रविवार शाम को पूरी हो गई। इस दौरान रजिस्टर में दर्ज नकदी के मान से एक करोड़ से अधिक की नकदी से माता का श्रृंगार होने की बात सामने आई। इसके अतिरिक्त मंदिर में रखे आभूषण अलग थे।

दीपावली पर्व के बाद रविवार को भी सुबह से भक्त उनके द्वारा श्रृंगार के लिए चढ़ाई गई नकदी व आभूषण लेने के लिए महालक्ष्मी मंदिर में आ रहे थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा गणना नहीं होने तक राशि लौटाए जाने से मना करने के चलते पुजारी द्वारा किसी को भी राशि नहीं लौटाई गई। शाम को गणना कार्य पूरा होने पर नकदी 1,03,11,433 रुपए की निकली। इनमें से लगभग 29 लाख की राशि पुनः लौटाई जा चुकी है।

45 भक्त एेसे निकले जिन्होने 50 हजार से ज्यादा नकद राशि यहां श्रृंगार के लिए चढ़ाई थी। इनमें से भी 3 लोग अपनी राशि ले जा चुके है। शेष बचे 42 लोगों को अब अपनी राशि लेने के लिए पहले जिला पंचायत में जाकर वहां पर नकदी से जुड़ा हिसाब देने पर ही उन्हे राशि लौटाई जाने के निर्देश जारी किए गए है।

Back to top button