महापौर के देवर के साथ 70 हजार की ठगी
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिटकार्ड के माध्यम से हुई धोखाधडी
रतलाम,3 जनवरी(इ खबरटुडे)। नगर की प्रथम नागरिक महापौर डॉ.सुनीता यार्दे के देवर अजय यार्दे के साथ ७० हजार रु.से अधिक की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने अया है। यह धोखाधडी आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के जरिये की गई। अजय यार्दे ने मामले की शिकायत पुलिस को की है।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अजय यार्दे ने बताया कि विगत दिनांक 12 दिसम्बर को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से आकाश नामक एक व्यक्ति का फोन आया,जिसने बताया कि बैंक की ओर से उन्हे पांच सजार रु.की बोनस राशि दी जाना है,जो कि उनके क्रेडिट कार्ड एकाउन्ट में ट्रांसफर की जाएगी। फोन करने वाले व्यक्ति ने श्री यार्दे से उनका क्रेडिट कार्ड नम्बर तथा वैधता अवधि की जानकारी मांगी। श्री यार्दे ने दोनो जानकारियां फोन करने वाले व्यक्ति को दे दी। कार्ड नम्बर बताने पर श्री यार्दे के मोबाइल पर आईसीआईआई बैंक के सर्वर से वन टाइम पासवर्ड का मैसेज भी आ गया। बैंक के नाम से फोन करने वाले व्यक्ति ने दोबारा श्री यार्दे को फोन करके उनसे ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) पूछा। चूंकि बैंक के सर्वर से ही ओटीपी आया था,इसलिए श्री यार्दे ने फोन करने वाले को ओटीपी बता दिया।
श्री यार्दे द्वारा ओटीपी की जानकारी दिए जाने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से वोडफोन कंपनी को 4991 रु. और स्नेपडील कंपनी को 30949 रु. का भुगतान हो गया। जब श्री यार्दे को पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड एकाउन्ट से राशि कम हो गई है,तो उन्होने उक्त व्यक्ति को फोन लगाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उस व्यक्ति ने श्री यार्दे को भरोसा दिलाया कि खाते में से कम हुई राशि पुन: उनके खाते में जमा हो जाएगी।
इस घटना के करीब दस दिन बाद दिनांक 23 दिसम्बर को श्री यार्दे के मोबाइल पर पुन: उसी आकाश नामक व्यक्ति का फोन आया कि बैंक द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जा रही है,इसके लिए बैंक के सर्वर से आने वाले ओटीपी की जानकारी दीजिए। ओटीपी आने पर श्री यार्दे ने इसकी जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति को बता दी। ओटीपी बताने के कुछ ही देर बाद श्री यार्दे के क्रेडिट कार्ड एकाउन्ट से बुक माय शो नामक वेबसाइट पर पांच हजार रु. का भुगतान हो गया। इसके कुछ ही देर बाद वोडाफोन कंपनी को 4991 रु. का भुगतान हो गया। यही नहीं इसके अगले दिन 24 दिसम्बर को उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये स्नेपडील से 14997 रु.की खरीदी कर ली गई। इस तरह अजय यार्दे को दस दिनों के भीतर 70828 रु.का चूना लगा दिया गया।
टेलीफोन के जरिये ठगी का शिकार होने के बाद श्री यार्दे की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को की।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि श्री यार्दे की शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में साइबर सेल की मदद से श्री यार्दे को आने वाले मोबाइल नम्बर इत्यादि की खोज की जा रही है। साइबर सेल की जांच के आधार पर कायमी की जाएगी।