January 6, 2025

महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ujjain mhakal

उज्जैन,ओंकारेश्वर,07मार्च (ई खबर टुडे)।मध्यप्रदेश में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देर रात 2.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले और इसके बाद भस्मारती हुई।

दोपहर 12 बजे सरकारी पूजा, शाम 4 बजे होलकर व सिंधिया राजवंश की ओर से पूजन, शाम 6.30 बजे संध्या आरती, रात 11 बजे कोटेश्वर महादेव के पूजन के बाद गर्भगृह में महापूजा शुरू होगी।

 

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में हुई विशेष पूजा

वहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन को देर रात तीन बजे से श्रद्धालु पहुंच गए। ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं के लिए लगभग चार सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही खंडवा-इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इंदौर के तेजाजी नगर से और खंडवा के देशगांव से भारी वाहनों को खरगोन की तरफ से भेजा जा रहा है।

You may have missed