January 8, 2025

मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 23 सितम्बर को

gov.rtm

रतलाम 22 सितम्बर(इ खबरटुडे)।म.प्र. शासन के आदेशानुसार रतलाम जिले में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम द्वितीय चरण 2016 आयुष विभाग एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त प्रयास से मलेरिया से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि ‘‘मलेरिया आॅफ 200’’ का सेवन बाजना एवं सैलाना ब्लाॅक के 268 गाॅव एवं बिलपांक ब्लाॅक के दो गाॅव में इस औषधि का प्रत्येक नागरिक को दिनांक 23 सितम्बर 2016 को आशा एवं आंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करायी जायेगी।
इस दवा के उपयोग से मलेरिया रोग से बचाव किया जा सकता हैं एवं रोग को फैलने से रोका जा सकता है। इस दवा को सप्ताह में एक बार, तीन सप्ताह तक दी जाती है। दवाईयाॅ प्रत्येक ग्राम के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास उपलब्ध कराई गयी है। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. प्रदीप कटियार एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. बलराजसिंह चैहान ने नागरिकों से अपील की हैं कि अधिक से अधिक दवा का सेवन कर मलेरिया रोग से बचाव करें दवा पूर्णतः सुरक्षित एवं मलेयिा रोग नियंत्रण में प्रभावी है।

You may have missed