November 23, 2024

मलवासा सरपंच ने सचिव की शिकायत कलेक्टर से की

 रतलाम23 फरवरी (इ खबरटुडे)।जन सुनवाई में आज जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत मलवासा के सरपंच रूस्तम पटेल ने सचिव श्रवण चौहान के द्वारा की जा रही लापरवाही, अनियमिताओं और उपेक्षा की शिकायत कलेक्टर से की।

सरपंच ने बताया कि सचिव के द्वारा उसके साथ उपेक्षापूर्ण एवं अभद्र व्यवाहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्रामवासियों को आवास योजनाओं, नलजल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्डो का नवीनीकरण नहीं हो रहा हैं और सचिव के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित की जा रही है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को बिन्दुवार जॉच करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
पूर्व का राशन कार्ड जाली कैसे बना, नया राशन कार्ड बनाकर दे
कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को इन्दिरा नगर निवासी रमेश कल्याण को परीक्षण उपरांत नया राशन कार्ड बनाकर जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने आपूर्ति अधिकारी से पुछा हैं कि पूर्व में जाली राशन कार्ड कैसे बना। जन सुनवाई में आज रमेश ने शिकायत की कि जब वह राशन कार्ड में अपनी पुत्री का नाम जुड़वाने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय गया तो कार्यालय में उसके राशन कार्ड को जाली बताकर रख लिया गया जबकि वह उसी राशन कार्ड पर विगत वर्षो में खाद्यान्न प्राप्त करता आया है।

You may have missed