November 18, 2024

मप्र में आरंभ होगा ‘कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, सबको मिलेगा रोजगार’ अभियान

भोपाल,19 मई (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार सबको मिलेगा रोजगार अभियान आरंभ किया जाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरुआत करेंगे।

इसके तहत प्रवासी मजदूरों के मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाए जाएंगे। सरकार ने तय किया है कि मनरेगा में मंदिर सरोवर, मंदिर उद्यान और मंदिर गौशाला भी बनेगी। गौशाला का संचालन मंदिर द्वारा किया जाएगा।

शिवराज सरकार ने ग्लोबल टेंडर पर भी रोक लगा दी है। स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्‍य प्रदेश में भी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

You may have missed