मध्य प्रदेश सरकार की नई पहल : अब कन्या पूजा से शुरुआत होगी सरकारी कार्यक्रम
भोपाल,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत कन्या (बेटी) पूजा से होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
सभी विभाग प्रमुख, विभागाध्यक्ष, संभाग आयुक्त, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।
शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में बेटियों के चरण वंदन से ही सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत होती थी। दिसंबर 2018 में आई कमल नाथ सरकार में यह परंपरा बंद हो गई।
मार्च 2020 में फिर से भाजपा सरकार बनी और पुराने निर्णयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से बेटियों की पूजा करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।