January 23, 2025

मध्य प्रदेश में 29 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा २९ आई पी एस अधिकारीयों के पदों में फेरबदल किया गया है जिसके तहत
गोरव राजपूत एस पी मंडला ; के पी खरे आई जी बालाघाट ; पी एस बिष्ट एस पी सतना ; आर ए चौबे एस पी नीमच ; एम् एस वर्मा एस पी मंदसौर ; ए के सिंह आई जी SAF ; आशा माथुर DIG भोपाल ; सतीश सक्सेना DIG रतलाम ; अभय सिंह एस पी सागर ; चन्द्र शेखर सोलंकी एस पी दतिया ; आर एस डहेरिया एसपी अनुपपुर ; जी के पाठक एसपी ग्वालियर ; अजय शर्मा आईजी होशंगाबाद ; अनुराग एस पी हरदा ; डी की  सिंह  एस पी शहडोल ; ए के पाण्डेय एस पी दमोह ; विजय सूर्यवंशी DIG छतरपुर ; विजय कटारिया आई जी EOW ; जे एस संसवाल DIG होशंगाबाद ; के पी खरे आईजी बालाघाट ; जयदेव ए. एसपी मुरेना ; सिहस ए. एसपी छतरपुर ; आर के शिवहरे आईजी रीवा ; श्री मति टी. अमोगला सेनानी 13 वी वाहिनी विसबल ग्वालियर; अशोक कुमार गोयल सेनानी 6 टी वाहिनी विसबल जबलपुर ; संजय कुमार सहायक पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस मुख्यालय भोपाल ; बी एस चौहान एसपी रीवा ; एन पी बडकड़े सेनानी 10 वी वाहिनी विसबल सागर ; सुधीर लाड सेनानी 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल ; प्रमोद वर्मा सेनानी 7 वी वाहिनी विसबल भोपाल नियुक्त किया गया है ।


You may have missed