mainब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 9वीं मौत

छिंदवाड़ा,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है। यह युवक इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचा था।

उधर इंदौर में मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़कर 115 पर पहुंच गया है, इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 157 है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भोपाल में इंदौर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

नरसिंहपुर कलेक्टर ने भी इंदौर से आए लोगों को अपनी मेडिकल जांच कराने को कहा है। इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button