December 25, 2024

मध्य प्रदेश में कलेक्टर का पदनाम परिवर्तन की तैयारी

04_01_2020-kamalnath_mp

भोपाल,17 फरवरी(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में कलेक्टर का पदनाम बदलने के लिए गठित पांच आईएएस अफसरों की समिति सांसद, विधायक, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी संगठन सहित विभिन्न् वर्गों से बात करेगी। समिति की बैठकों का सिलसिला 23 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न् स्तर पर होने वाली चर्चा के आधार पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

समिति अभी राज्य प्रशासनिक सेवा और तहसीलदार संघ के प्रतिनिधियों से बात कर चुकी है। दोनों ही संगठनों ने पदनाम परिवर्तन के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कलेक्टरों का नाम परिवर्तन करना चाहते हैं। अंग्रेजों के शासनकाल में राजस्व कलेक्ट करने वाले अफसरों का नाम कलेक्टर रखा गया था, इसीलिए राज्य सरकार इसमें परिवर्तन करना चाहती है। इसके लिए आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और वाणिज्यिक कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है।

जिसे विभिन्न् वर्गों के साथ बैठक कर कलेक्टर के पदनाम परिवर्तन पर समर्थन जुटाना है। समिति ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। पिछले दिनों प्रशासन अकादमी में बुलाई गई बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा और तहसीलदार संघ से इस मुद्दे पर राय ली गई थी। सूत्र बताते हैं कि दोनों संगठनों ने पदनाम परिवर्तन के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना था कि ऐसा करने से कलेक्टर के कामकाज में परिवर्तन नहीं आने वाला है, तो नई बहस को जन्म क्यों देना।

जानकार बताते हैं कि समिति अब सांसद, विधायक, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, विभिन्न् कैडर के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने वाले सुशासन स्कूल, मंत्रालय और प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार एवं दूसरे राज्यों में पदस्थ आईएएस अफसरों और रिटायर्ड प्रशासकीय अधिकारियों से बात करेंगे। इस मुद्दे पर समिति कर्मचारी संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों से भी बात करेगी

अन्य राज्यों में पदनाम
अलग विभिन्न् राज्यों में कलेक्टर को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट), पंजाब में डीसी (डिप्टी कमिश्नर) पदनाम है। मप्र में भी जिलाधीश, जिला मजिस्ट्रेट, जिला प्रबंधक या जिला अधिकारी पदनाम क्रने पर विचार चल रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds