January 28, 2025

मध्य प्रदेश में अबतक कुल 593 नामांकन दाखिल,नौ नवंबर अंतिम तिथि

chunav logo

भोपाल,8 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले पांच दिनों में कुल 593 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। दो नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र जमा करने का दौर शुरू हुआ। बुधवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र नहीं भरे जा रहे हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मंगलवार शाम तक कुल 593 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, रीवा जिले में सर्वाधिक 44 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। इसी तरह श्योपुर जिले में पांच, मुरैना में 20, भिण्ड में 12, ग्वालियर में 16, दतिया में पांच, शिवपुरी में 17, गुना में 14, अशोक नगर में 12, सागर में 14, टीकमगढ़ में नौ, छतरपुर में 14, दमोह में 15, पन्ना में दो, सतना में 37, रीवा में 44, सीधी में 15, सिंगरौली में सात, शहडोल में आठ, अनूपपुर में 14, उमरिया में तीन, कटनी में चार, जबलपुर में 12, डिंडोरी में आठ, मंडला में एक, बालाघाट में 25, सिवनी में 13, नरसिंहपुर में दो, छिंदवाड़ा में 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

बयान के अनुसार, इसके अलावा बैतूल में 13, हरदा में पांच, होशंगाबाद में 12, रायसेन में 13, विदिशा में 14, भोपाल में 20, सीहोर में 10, राजगढ़ में 13, शाजापुर में दो, देवास में 18, खंडवा में तीन, खरगोन में 13, बड़वानी में पांच, अलीराजपुर में दो, झाबुआ में पांच, धार में 17, इंदौर में 15, उज्जैन में 13, रतलाम में 17, मंदसौर में तीन, नीमच में आठ और आगर-मालवा जिले में छह नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बुधवार को नामांकन पत्र जमा नहीं हो रहे हैं, और अब आठ-नौ नवंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नौ नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। बता दें कि 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

You may have missed