November 25, 2024

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली बार हुआ तोप का परीक्षण

जबलपुर ,21जनवरी (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली बार तोप का परीक्षण किया गया। खमरिया रेंज में पहली बार सारंग तोप का परीक्षण किया गया। अलग-अलग एंगल से फायरिंग की जांच कर अब यह तोप सेना को सौपी जाएगी।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को खमरिया की फायरिंग रेंज में सारंग गन का परीक्षण किया गया। सारंग गन की क्षमता 30 किमी से ज्यादा है, परीक्षण में 4 फायर किए गए, जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए। अब यह गन सेना को सौंपी जाएगी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि लांग प्रूफ रेंज एलपीआर खमरिया में अपग्रेड सारंग तोप का पहला परीक्षण किया गया है। एलपीआर कमांडेंट निश्चय राऊत के नेतृत्व मे वीएफजे और जीसीएफ मे बनी सारंग तोप का परीक्षण किया। तोप की मारक क्षमता 27 किलोमीटर से बड़कर 39 किलोमीटर की गई है।

You may have missed