मध्यप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म, 6 महीने में मिलेगा नया वेतनमान
भोपाल,06अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से चल रही पटवारियों की बैठक रविवार सुबह खत्म हो गई। पटवारी संघ के सदस्य राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिले और अपनी बात उनके सामने रखी। इसके बाद मंत्री और पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया के सामने आकर ऐलान किया कि हड़ताल आज से खत्म हो गई है।
प्रदेश में बारिश और बाढ़ से खराब हुई किसानों की फसलों को मुआवजा दिलवाने के कार्य के लिए पटवारियों ने यह हड़ताल खत्म की है। मंत्री ने कहा कि अगले 6 महीने में पटवारियों का वेतनमान बढ़ेगा, इसको लेकर एक ड्राफ्ट सीएम कमलनाथ को भेजने की तैयारी है। पटवारी पूरी तरह से प्रदेश के किसानों के साथ खड़े हैं। पटवारी संघ का कहना है कि हमारी सरकार से इस बारे में लगातार बात चल रही थी।