मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नाम पर मुहर, 17 को लेंगे CM पद की शपथ,20 मंत्री भी शपथ लेंगे.
भोपाल,14 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद इस बात का औपचारिक ऐलान किया गया. चुनाव प्रभारी एके एंटनी ने बताया कि कमलनाथ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. कमलनाथ के साथ 20 मंत्री भी शपथ लेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार गठन के लिए संख्याबल जुटने के बाद निर्वाचित विधायकों ने राहुल गांधी को मुख्यमंत्रियों के नाम पर फैसला करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है. मध्य प्रदेश में जहां कमलनाथ के नाम पर मुहर लग चुकी है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर मंथन जारी है.
दरअसल राहुल गांधी आने वाले लोकसभा चुनावों से चार महीने पहले कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में यह उनकी बड़ी परीक्षा है. सूत्रों के मुताबिक अब राजस्थान में अशोक गहलोत छ्त्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं है. सूत्रों ने ये भी जानकारी दी कि राजस्थान में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद का ऑफर दिया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सचिन पायलट डिप्टी सीएम का पद लेकर संतुष्ट नहीं हैं.
कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गांधी ने भी इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के पदों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की पसंद जानने के लिए मोबाइल संदेश ऐप से सीधे उनसे संपर्क किया था. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रबल दावेदार हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ छीन लिया है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से महज दो कदम दूर रही कांग्रेस को सपा-बसपा ने समर्थन दे दिया है. कांग्रेस ने यहां 114 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के पास 108 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 116 है. ऐसे में बसपा और सपा का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 117 पहुंच गया है.