April 19, 2024

मथुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने की फायरिंग

SP सिटी और SO समेत 21 की मौत
मथुरा 03 जून(ई खबर टुडे )। यूपी के मथुरा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर फायरिंग में SP सिटी मुकुल द्विवेदी और एक SO संतोष कुमार यादव समेत 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. यहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

मथुरा हिंसा के बाद भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए. 315 बोर के 45 हथियार और दो 12 बोर के हथियार बरामद किए गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 47 पिस्टल और पांच राइफल भी बरामद की. दूसरी तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मथुरा में हुई हिंसा पर चर्चा की और मदद का प्रस्ताव भी दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
  • – एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि एक पुलिस स्‍टेशन इंचार्ज (SO) संतोष यादव और एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की इस घटना में मौत हो गई है।
  • – इसके अलावा 12 पुलिसवाले जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
  • – 19 शव मिले हैं। वहीं, करीब 200 लोग घायल हुए हैं।
दोषि‍यों के खि‍लाफ होगी कार्रवाई
  • – चौधरी ने कहा कि घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए सभी अफसरों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
  • – “घटना की जांच कराई जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और वीडि‍यो रिकॉर्डिंग के जरिए दोषि‍यों की पहचान की जाएगी।”
  • – सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि जांच में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • – सीएम ने मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी एलान किया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया कि ‘पुलिस ने जवाहर बाग से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल और पिस्तौल बरामद किया गया है. इतना ही नहीं घटनास्थल से ग्रेनेड और बारूद भी बरामद हुए हैं.’ एडीजी ने बताया प्रदर्शनकारी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने पुलिस के उकसावे के बिना ही उन पर गोलियां चला दी. उपद्रवियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds