September 30, 2024

मण्डला पहुँची नर्मदा सेवा यात्रा

ग्राम डोभी और उदयपुर में हुआ जन-संवाद

भोपाल , 21 अप्रैल (इ खबरटुडे)।पुण्य-सलिला मॉ नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन-रेखा है। नर्मदा अपने पावन जल से अनेक राज्यों की प्यास बुझा रही है। पर्यावरण से छेड़खानी और नर्मदा में बढ़ते प्रदूषण से नर्मदा का अस्तित्व खतरे में है। नर्मदा की धारा सतत रूप से क्षीण हो रही है, जो चिंतनीय है। जल-संरक्षण के प्रति जन-सामान्य को जाग्रत करना नर्मदा सेवा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। यह बात महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज ने मण्डला जिले के ग्राम डोभी एवं उदयपुर में यात्रा के जन-संवाद में कही।

स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि यात्रा 13 आयाम को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है जिनमें स्वच्छता, जल-संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण प्रमुख हैं। म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष अवधेश नायक ने कहा कि मानवकृत गंदगी से न केवल नर्मदा का जल प्रदूषित हो रहा है बल्कि जलीय जन्तुओं के जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सम्पतिया उइके ने पॉलिथिन के दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए इसका उपयोग नहीं करने की अपील की। विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने उपस्थितों को नर्मदा की रक्षा का संकल्प दिलाया।

इससे पूर्व नर्मदा सेवा यात्रा जबलपुर की नगर पंचायत बरेला से ग्राम डोभी पहुँची जहाँ विधायक सुशील तिवारी और जिला कलेक्टर जबलपुर महेश चंद चौधरी ने अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति सम्पतिया उइके, विधायक रामप्यारे कुलस्ते, उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेष मिश्रा एवं कलेक्टर मण्डला श्रीमति प्रीति मैथिल नायक को ध्वज एवं कलश सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा का उत्साह से स्वागत किया। जन-संवाद में नर्मदा सेवा समिति के नामों की घोषणा की गई। यात्रा में महिलाएँ एवं बालिकाएँ कलश लेकर चल रहीं थीं। यात्रा का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा 21 अप्रैल को कालपी होते हुए नारायणगंज पहुँचकर रात्रि विश्राम करेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजाडांडी श्रीमती अमका गौठरिया, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बीजाडांडी श्रीमती हेमलता यादव, जिला पंचायत सदस्य पुसुवा सिंह, रतन ठाकुर, अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds