February 1, 2025

मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवक गिरा, मौत, पांच घायल

matki

रतलाम,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। जन्माष्टमी की रात अलग-अलग स्थानों पर मटकी फोड़ने के दौरान संतुलन संतुलन बिगड़ने से गिरने पर युवक की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए। इनमें से दो को भर्ती किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडिय़ापाड़ा के बस स्टैंड पर जन्माष्टमी उत्सव के तहत शुक्रवार रात मटकी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया था। रात करीब 12 बजे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल थे। इस दौरान युवकों का ग्रुप मटकी फोड़ने का प्रयास कर रहा थे। साथियों के कंधों पर सबसे ऊपर मांगीलाल पिता बाबूलाल माल (40) निवासी ग्राम टांड़ियापाड़ा चढ़ा था। संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। ग्राम रावदिया में यशपाल पिता भेरूलाल (18), ग्राम गेणी में नारायण पिता गलिया पारगी (19) व ग्राम पालना थाना सरवन में छोगालाल पिता कमलाशंकर (22) भी मटकी फोड़ने के दौरान गिरने से घायल हो गए। राकेश पिता राजेश (20) निवासी जवाहरनगर को भी गिरने से चोट आई।

You may have missed