January 9, 2025

मक्का हादसा: मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर 45 हुई

मक्का 28 सितम्बर(इ खबर टुडे)।हज के दौरान मची भगदड़ में अधिकारियों ने 10 और शवों की पहचान की है जिसके बाद इस हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 45 हो गई. सऊदी अरब में वार्षिक हज यात्रा के दौरान 25 साल में यह सबसे भीषण हादसा है. जेद्दाह में हज वाणिज्य दूतावास ने बताया कि मृतकों में तीन जायरीन पश्चिम बंगाल के, केरल-झारखंड से दो-दो और तमिलनाडु-महाराष्ट्र से एक-एक जायरीन शामिल हैं. इससे पहले रविवार को 13 और शवों की पहचान की गई थी, जिसके साथ ही मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई थी. हज के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की कुल संख्या सऊदी अधिकारियों ने 769 बताई है. इस हादसे में घायल होने वालों की संख्या 934 है. घायलों में कम से कम 13 भारतीय हैं.

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित
सऊदी अरब के शाह सलमान ने पांच दिवसीय आयोजन के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. इस आयोजन में 180 से अधिक देशों के लगभग 20 लाख लोग भाग ले रहे थे. भारत से
1.5 लाख जायरीन ने हज किया. हज को इस्लाम के पांच बुनियादी स्तंभों में से एक माना जाता है और कहा जाता है कि आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम हर मुस्लिम को जीवन में एक बार हज अवश्य करना चाहिए.

हज के दौरान इस साल दूसरा बड़ा हादसा
यह भगदड़ उस समय मची, जब हज यात्रियों की दो बड़ी कतारें, अलग-अलग दिशाओं से एक दूसरे के सामने आ गईं. यह स्थान मीना के जमारात ब्रिज की उस पांच मंजिला इमारत के करीब है, जहां पत्थर से बनी तीन दीवारों पर कंकड़ फेंककर प्रतीकात्मक रूप से शैतान को पत्थर मारने की रस्म निभाई जाती है. जायरीन के लिए इस साल यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है. इससे पहले 11 सितंबर को मक्का की ग्रांड मस्जिद में निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन के गिर जाने से 11 भारतीयों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

You may have missed