January 21, 2025

मंदसौर: लोग बनाते रहे वीडियो, देखते-देखते डूब गया युवक

narmda river

मंदसौर,09अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ इलाके में माता की प्रतिमा विसर्जित करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृत युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और शामगढ़ में पेंटिंग का काम करता था.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में उतर गया और अचानक डूबने लगा. आसपास तैर रहे लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी कि युवक डूब रहा है. पानी में युवक हाथ-पैर मारता रहा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. पास तैर रहे युवकों की समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है. थोड़ी देर वह पानी में पूरी तरह से डूब गया और उसकी लाश निकाली गई.

इस घटना का वीडियो भी कुछ लोगों ने बना लिया, लेकिन युवक को बचा नहीं सके. मृत युवक का नाम अमित लोधी है, उसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम शामगढ़ सरकारी अस्पताल में होगा.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर मौजूद सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह यादव ने कहा कि इस मामले रिपोर्ट लिख ली गई है. मामले की जांच जारी है.

You may have missed