December 24, 2024

मंदसौर रेपकांड के विरोध में नगर के शहीद चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आरोपी का पुतला फुका

WhatsApp Image 2018-06-29 at 8.51.28 PM

रतलाम,29जून (इ खबरटुडे)। मंदसौर में बुधवार को आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद पुरे प्रदेश में हर तरफ घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। जहां अब तक लोग सोशल मीडिया व सड़को पर बच्ची के साथ हुए इस रेपकांड का विरोध पर्दशन कर रहे थे, वही आज रतलाम नगर के शहीद चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आरोपी इरफ़ान का पुतला जला कर अपना आक्रोश प्रदर्शन किया ।आरोपी इरफ़ान का पुतला जलाने के साथ शहीद चौक पर मौजूद लोगो ने आरोपी की फांसी की मांग की। इधर मंदसौर शहर की महिलाओं का गुस्सा भी शुक्रवार शाम को फूट पड़ा। गांधी चौराहे से मौन रैली निकाली और घंटाघर पर पहुंचकर एसपी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर दोनों आरोपितों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में छोटी बालिकाओं से लेकर बड़ी उम्र तक की महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने अपना जमकर आक्रोश जताया।

कल गुरुवार को रतलाम नगर के दो बत्ती घोड़ा वाला चौराहा पर शहर के सैकड़ों नागरिकों ने एकसाथ एक सूत्र में गायत्री मन्त्रोच्चार से मंदसौर की बालिका के शीघ्र स्वस्थ की कामना थी ।इस अवसर पर शहर के समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे । सभी समाजसेवियों ने आरोपी को फांसी की सजा मिले ऐसी कामना की गयी। समाजसेवियों ने शीघ्र स्वस्थ हो इस हेतु शहर के आमजन ओर सभी स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दो बत्ती पर सामुहिक प्रार्थना सभा रखी गयी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds