मंदसौर में शिवना नदी ने किया पशुपतिनाथ के आठों मुखों का जलाभिषेक
मंदसौर,16 अगस्त(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात शिवना नदी ने भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुखों का जलाभिषेक किया। शुक्रवार सुबह नदी का पानी कम होना शुरू हुआ है। गुरुवार रात तक निचली बस्तियों की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि पुलिस, प्रशाशन, आम जनता के सहयोग से वहां रहने वालो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
स्थिति को देखते हुए कई संगठनों द्वारा प्रभावितों को मदद पहुंचाई गई। मंदसौर शहर की पतासी गली, खानपुरा, बरगुंडा मोहल्ला, नीलमशाह दरगाह क्षेत्र व शनि विहार इलाके में पानी घुसने लगा। जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर खानपुरा में अंजुमन स्कूल, केशव सत्संग भवन, छीपा जमातखाना में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
पताशे वाली गली, धानमंडी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर माहेश्वरी स्कूल, आकामोती धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है।पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, धोबी समाज धर्मशाला में भी लोगों के ठहरने हेतु व्यवस्था की गई है। सीतामऊ तालाब से पानी अधिक आने के कारण खेड़ा गांव में कई घरों में पानी घुस गया है। लदुना में भी निचली बस्तियों को खाली करवाया गया।