मंदसौर पुलिस फायरिंग में दो किसानों की मौत, चार घायल
मंदसौर ,06 जून (इ खबर टुडे)। किसान आंदोलन चलते मंदसौर में स्थति गंभीर हो चुकी है,मंदसौर के दलौदा में मंगलवार सुबह किसानों ने फिर जाम लगाने की कोशिश की, इस पर सीआरपीएफ की टीम ने लाठी चार्ज और फायरिंग की जिसमें दो किसानों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दो बसों और एक टेम्पो में तोड़फोड कर आग लगा दी।
प्रदर्शनकारी गुट द्वारा बसों में तोड़फोड़ आग लगाए जाने के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाला । दोनों पक्षों में आपसी पथराव के बाद 4 किसानों को गोली लगी है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीआरपीएफ द्वारा गोली चलाई गई एक मामले में दो किसानों की मौत की हुई।
इसके बाद किसान वहां से चले गए और पत्थरबाजी होने लगी। डिगाव में भी सीतामऊ रोड पर जाम लगाने की कोशिश हुई। यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अश्रु गैस के गोले छोड़े। सुवासरा में किसान और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट और पथराव की घटना हुई