मंदसौर :कोरोना संक्रमण के चलते पिपलियामंडी चार दिनों के लिए लॉक डाउन ,मंदसौर में भी दुकानों का समय बदला
मंदसौर ,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। मंदसौर के पिपलियामंडी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते व्यापारियों, नगरवासियों व प्रेस क्लब के आह्वान पर बुधवार शाम से लेकर 14 सितंबर की सुबह सात बजे तक 108 घंटे का स्वैच्छिक लॉकडाउन रखा गया है।
प्रेस क्लब सदस्यों ने अनाउंस कराकर लोगों को जागरूक होने व कोरोना से बचाव के लिए घर में रहने की अपील की है। प्रेस क्लब के हरीश गुप्ता, मनोहर काबरा ने बताया कि एक सप्ताह में नगर के करीब 10 वृद्ध लोगों की मौत हुई है। नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी काफी बढ़ रही है।
मंगलवार को भी जैन कॉलोनी में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इससे पहले एक सप्ताह में 25 लोग संक्रमित हो गए थे। व्यापारियों व बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कुछ दिन घर में रहें। वही मंदसौर शहर में भी दुकानों के खोलने का समय परिवर्तित करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले में कोरोना का आंकड़ा 1258 तक पहुंच चूका है। जिनमे से वर्तमान में 435 मामले एक्टिव है।