January 28, 2025

मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के हो सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

pashupati

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सुविधा का शुभारंभ
भोपाल ,21 अगस्त । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक कर प्रतिमा के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा का भी शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब देश-विदेश में कहीं से भी भक्तजन ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। वेबसाइट http://www.pashupatinathmandsaur.com/ पर भी घर बैठे दर्शन किये जा सकेंगे। इस मौके पर परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद प्रभात झा, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

अभिषेक कर नागरिकों के कल्याण की कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान का अभिषेक कर प्रदेश के नागरिकों के कल्याण की कामना की। उन्होंने प्रदेश को विकसित और समृद्ध बनाने की कामना भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंदिर समिति की ओर से स्मृति-चिन्ह के रूप में भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा भेंट की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को रेडक्रास और अन्य सामाजिक संगठन की ओर से उत्तराखंड के पीड़ितों की मदद के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 15 हजार और प्रधानमंत्री राहत कोष के लिये एक लाख 12 हजार रुपये का चेक भी भेंट किया गया।

You may have missed