December 24, 2024

मंदसौर के दो तस्कर चित्तौड़ में गिरफ्तार, 148 किलो डोडाचूरा जब्त

06_11_2020-doda_demo1

मंदसौर,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। राजस्थान के समीपी जिले चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में मंदसौर जिले के ग्राम सेजपुरिया के दो तस्कर पकड़े गए है। इनके पास से एक बोलेरो जीप और 148 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। आरोपित यह डोडाचूरा 6 कट्टो में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनसे और मामलों की जानकारी मिलने की संभावना है।

नीमच रोड पर नाकाबंदी की गई थी
चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव ने इस संबंध में जानकारी देत हुए बताया कि मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह व निम्बाहेड़ा वृताधिकारी जगराम मीणा के सुपरविजन में निम्बाहेड़ा थाना प्रभारी ने सूचना मिलने पर नीमच रोड पर नाकाबंदी की।

बोलेरो जीप की तलाशी ली
चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव से मिली जानकारी के अनुसार नीमच की तरफ से आ रही बोलेरो जीप (MP 04 CK 2835) को रोककर तलाशी ली। बताया जाता है कि इसमें पीछे की तरफ 6 प्लास्टिक कट्टो में भरा डोडाचूरा मिला। 06 कट्टो में भरा डोडाचूरा कब्जे में लेकर तौल किया गया। इनका कुल वजन148 किलोग्राम मिला।

बोलेरो जीप को जप्त किया
जानकारी के अनुसार पुलिस ने डोडाचूरा व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो जीप को जप्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी 39 वर्षीय सूरज गिरी पुत्र लालगिरी गोस्वामी निवासी सेजपुरिया थाना नई आबादी मंदसौर, 26 वर्षीय हितेश गिरी पुत्र दयाल गिरी गोस्वामी निवासी सेजपुरिया थाना नई आबादी मंदसौर जिला मंदसौर (एम.पी.) को गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों से डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds