mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर:एसएएफ जवान की गोली लगने से मौत

मंदसौर,01 मई (इ खबर टुडे)। मंदसौर जिले के सीतामउ में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितयों में एक एसएएफ जवान का शव बरामद किया गया है। उसे गोली लगी थी। माना जा रहा है कि बंदूक साफ करते समय गोली चलने से उसकी मौत हुई है, हालांकि इस तथ्य की फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पुष्टी नहीं की है।

सीतामउ थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया स्थित चौकी पर तैनात एसएएफ जवान रवि यादव का शव बुधवार सुबह करीब 4 बजे साथी पुलिसकर्मियों ने देखा। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विवेक अग्रवाल, सीतामऊ एसडीओपी ओपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सुबह आठ बजे जवान का शव सीतामऊ अस्पताल लाया गया।

गौरतलब है कि जवान रवि यादव ने दो दिन पहले सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया में लूट के इरादे से घूम रहे 7 से 8 कंजरों का मुकाबला उन्हें भगा दिया था। कंजरों ने हवाई फायर व पथराव किया था। उसके बाद भी रवि यादव व अन्य जवानों ने पीछा किया तो कंजर दो बाइक छोड़कर राजस्थान तरफ भाग गए थे। बुधवार सुबह जवान का शव चौकी के बाहर सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर पड़ा मिला। इसके घटना के दो दिन बाद ही जवान की गोली लगने से मौत को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है।

Back to top button