January 16, 2025

शिवगढ़:मंदबुद्धि युवक ने किया पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में

rape

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के शिवगढ़ क्षेत्र के एक गांव में एक मंदबुद्धि युवक द्वारा पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहशी दंरिदे ने बालिका के साथ राक्षसों से भी बदतर सलूक किया है। मासूम को पड़ोस में रहने वाले ही शादीशुदा युवक ने अपनी वहशत का शिकार बनाया।

ताला तोड़कर घुसा और उठा ले गया खेत में.
जिले के ग्राम शिवगढ में एक शादीशुदा युवक ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बालिका से दुष्कर्म किया और मरने की कगार पर छोड़कर भाग निकला। जानकारी के अनुसार बच्ची के माता पिता रविवार की रात को शादी समारोह में चले गए थे। घर पर 5 साल की बच्ची और दो छोटे भाई थे जो सो रहे थे। पड़ोस में रहने वाला युवक बंटू पिता दल्ला भाभर उम्र 21 ने घर का ताला तोड़ा। ताला तोड़ कर घर में घुसा और बच्ची को उठाकर ले गया। युवक ने मुंह दबाकर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसी बीच 12 वर्षीय अन्य बालक चीख सुनकर खेत में पहुंचा तो आरोपी उसे देखकर बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकला। सुबह जब परिजन आए तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी और बुरी हालत में बच्ची को लेकर मां थाने पहुंची। वहां से पुलिस ने ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा जहां से हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सुबह युवक की तलाश की जिसके बाद उसे देर शाम गिरफ्तार किया गया है।

 

 

एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बच्ची ने आरोपी की पहचान कर ली है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा। पूरी कोशिश रहेगी कि आरोपी को अधिकतम सजा दिलवाई जाए। शिवगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी युवक मंदबुद्धि है। जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।

You may have missed