February 1, 2025

मंगलवार को चार कोरोना योद्धा स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे

thumbnail (1)

रतलाम,23 जून (इ खबरटुडे)।रतलाम में स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचने वाले कोरोना पेशेंट का सिलसिला निरंतर जारी है प्रतिदिन कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं ।मंगलवार को भी चार कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती ।

अस्पताल से निकल कर अपने घर पहुंचे चारों कोरोना मरीज जावरा के हैं। इनमें दो सांवरिया कॉलोनी के, खाचरोद नाका एवं नरसिंहपुरा के एक-एक मरीज शामिल है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित तथा स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया गया।

You may have missed