January 23, 2025

मंगलवार इस बार फिर लेकर आया रतलाम के लिए अच्छी खबर ,31 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

0c753aa1-8c5f-4d86-a658-1f326124739a

रतलाम,05 मई (इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में हर किसी की यही प्रार्थना होती है कि कोई पॉजीटिव रिपोर्ट ना जाए। ऐसा हो भी रहा है। मंगलवार को भोपाल से मिली रिपोर्ट रतलाम वासियो के लिए अच्छी खबर लेकर आई । 33 सैंपल में से 31 की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 33 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें से 31 रिपोर्ट नेगेटिव है तथा दो सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अब तक 16 लोग पॉजीटिव हुए हैं जिनमें से 12 डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं। रतलाम मेडिकल कॉलेज में 3 लोगों का उपचार चल रहा है। वही उज्जैन में उपचार रत निसार अहमद की तीसरी रिपोर्ट भी सोमवार को नेगेटिव आ गई है। संभवतया उन्हें आज डिस्चार्ज करेंगे।

You may have missed