mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भोपाल में शनिवार सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में 20 घायल

भोपाल,15 फरवरी(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोग घायल हो गए। कोहेफिजा थाना इलाके में एक यात्री बस और स्कूल वैन की टक्कर में कई छात्र घायल हो गए। वहीं थाना मिसरोद इलाके में बीआरटीएस पर एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसके बाद उसका ड्राइवर भाग गया।

भोपाल के मिसरोद थाना इलाके में बीआरटीएस कॉरिडोर के पास सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को क्लीयर करवाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, इसमें ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पिकअप में गैस के सिलेंडर और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पटलने के बाद सड़क पर फैल गया।

यात्री बस से टकराई स्कूली बच्चों से भरी वैन
भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन यात्री बस से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 20 बच्चे बैठे हुए थे, ये सभी घायल हैं। इन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button