November 15, 2024

भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, सीएम चौहान और राज्यपाल ने की अगवानी

सागर/गुना,28अप्रैल(इ खबरटुडे)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। कुछ समय बाद वह दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सागर रवाना होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 व 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है। राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 अप्रैल को सुबह 10.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सुबह 11.20 बजे सागर की ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

सागर में केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह और सद्गुरु संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति विमान द्वारा ढाना हवाई पट्टी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। 29 अप्रैल को राष्ट्रपति भोपाल से हेलीकॉप्टर से 11.15 बजे गुना जिले के बमोरी कस्बे पहुंचेंगे।

जहां स्नेह सम्मेलन में भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से गुना पहुंचेंगे। जहां वे मिनी स्मार्ट सिटी योजना का शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस में लंच करने के बाद अपने बड़े भाई रामस्वरूप भारती के हनुमान कालोनी स्थित निवास पहुंचकर परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद शाम करीब 5.15 बजे एरोड्रम से वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds