December 24, 2024

भोपाल-जबलपुर के 17 हजार जनधन खातों की आयकर जांच शुरू 

income_tax_

संदेह के दायरे में आए लोगों की जांच-पड़ताल तेज

भोपाल 29 नवम्बर (इ खबर टुडे )। आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश में जनधन खातों में अचानक रकम जमा करने के मामलों की जांच शुरू कर दी है। भोपाल और जबलपुर में करीब 17 हजार जनधन खाते आयकर जांच के दायरे में हैं।

खातों में ढाई लाख से ज्यादा रकम जमा की गई

सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में जनधन खातों के माध्यम से 1000-500 के नोटों को ठिकाने लगाया गया था। ऐसे खातों पर नोटबंदी के बाद काफी समय से आयकर विभाग नजर रखे हुए था और बैंकों से ऐसे संदिग्ध खातों का रिकॉर्ड मंगाया था। भोपाल और जबलपुर में आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इन खातों में ढाई लाख से ज्यादा रकम जमा की गई है।

सूत्र बताते हैं कि जबलपुर में करीब ऐसे आठ हजार और भोपाल के लगभग नौ हजार जनधन खातों को आयकर विभाग ने जांच के दायरे में लिया है। जिनके आयकर पेन हैं, उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं और जिनके पेन नहीं हैं, उनके पते पर सीधे नोटिस दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जबलपुर में आयकर विभाग ने सहकारी बैंकों और राष्ट्रीयकृत बैंकों भी नोटिस भेजकर नोटबंदी के बाद संदेह के दायरे में आए लोगों की जांच-पड़ताल तेज कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds