December 27, 2024

भारी बारिश से मीटर गेज रेल यातायात बाधित

train

महू से होकर जाने वाली कई यात्री गाडियां निरस्त
रतलाम,४ जुलाई (इ खबरटुडे)। बीते चौबीस घण्टों से हो रही भारी वर्षा के कारण मीटर गेज का रेल यातायात बाधित हुआ है। महू से गुजरने वाली कई यात्री गाडियों कों आंशिक और कुछ को पूर्णत:निरस्त किया गया है।
रतलाम रेल मण्डल द्वारा जारी अधिकारिक जानकारी के अनुसार,महू चोरल मीटर गेज रेलखण्ड पर कालाकुण्ड पातालपानी के मध्य टनल न.२ के समीप भारी बरसात से प्रात: साढे तीन बजे मलबा गिरने और चट्टाने खिसकने से ट्रेक बाधित हो गया। इस ट्रैक से होकर गुजरने वाली कई यात्री गाडियों को आंशिक या पूर्णत: निरस्त किया गया है।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक ट्रेन न.५२९७३ उज्जैन आकोला पैसेंजर के बीच निरस्त की गई। यह ट्रेन आज उज्जैन महू के बीच चलाई गई। ट्रेन न.५२९९२ खण्डवा-उज्जैन व ०९३८१/०९३८२ महू-खण्डवा-उज्जैन स्पेशल आज निरस्त की गई। ट्रेन न.५२९९४ आकोला-महू को चोरल के समीप निरस्त किया गया। ट्रेक सुधरने के बाद इसके रैक को महू लाया जाएगा। ट्रेन न. ५२९७५ उज्जैन-आकोला को आज उज्जैन-महू के बीच चलाया जा रहा है। यह ट्रेन मही आकोला के बीच निरस्त रहेगी। आकोला से चलने वाली ट्रेन न.५२९९४ आकोला महू को निरस्त किया गया। ट्रेन न.५२९८७ महू आकोला आज निरस्त की गई। ट्रेन न.५२९८८ आकोला महू को आज खण्डवा में निरस्त किया गया। यह ट्रेन आज खण्डवा महू के बीच निरस्त की गई।
ट्रेन न.५२९७४-५ जुलाई को चलने वाली आकोला महू निरस्त रहेगी।
ट्रेन न.५२९७४-०३ जुलाई को आकोला से चलने वाली आकोला-महू पैसेंजर को खण्डवा में निरस्त किया गया तथा यह ट्रेन आज खण्डवा उज्जैन के मध्य निरस्त रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds