भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन प्रभावित, कई जगह सेना ने संभाला मोर्चा
भोपाल,19 अगस्त(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश के बाद से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार सुबह कई जगह से बारिश और उससे प्रभावित लोगों सूचना मिलती रही। सैंकड़ों ऐसे गांव है जिनसे संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। सबसे ज्यादा बारिश बुंदेलखंड और विंध्याचल के क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार दमोह और छतरपुर के समीप की सभी नदियां खतरे के निशान को पार कर उफान पर हैं।
रीवा, सतना, पन्ना और छतरपुर भारी बारिश से बुरी तरह से प्रभावित है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब इन जिलों की सुरक्षा और राहत कार्य की कमान सेना के हाथों में सौंप दी गई है। सतना के पास नागौद में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है, गढी टोला और अखड़ा घाट अपने उफान पर है। रामना टोला पावर हाउस के अंदर पानी भर गया है। नागोद के समीपी गांव बर्कोनिया, कचनार, सलैया में घरो में बाढ़ का पानी घुस गया है इसके साथ ही कई गांव से संपर्क टूटा चुका है।