November 20, 2024

भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें रद्द, देखें सूची

मुंबई ,04 सितंबर( इ खबर टुडे)।तेज बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है। इसका असर पश्चिम और मध्य रेलवे पर अधिक हो रहा है। मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि लगातार और भारी बारिश के कारण, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के थाने के बीच मुख्य लाइन पर सेवाएं बंद हो गईं।

ये ट्रेनें हुईं कैंसल

पश्चिम रेलवे ने मुंबई डिवीजन पर पानी भर जाने के चलते ये ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

12925 पश्चिम एक्सप्रेस
12216 दिल्ली गरीबरथ
22949 बांद्रा टी। दिल्ली एक्सप्रेस
22917 हरिद्वार एक्सप्रेस
14708 रणकपुर एक्सप्रेस

चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी
कोलाबा मौसम विभाग ने 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है और 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश की वजह से मुंबई के सियान, परेल, दादर और बायकुला इलाके में काफी पानी भर गया है।

पालघर में बाढ़ जैसी स्थिति
यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के पालघर में तुलिंज पुलिस स्टेशन में अत्याधिक जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं।

You may have missed