May 18, 2024

भारी बारिश,कई रास्ते जाम,निचले ईलाकों में घुसा पानी

रतलाम में अब तक 36 इंच बरस चुका है पानी
रतलाम,1 अगस्त(इ खबरटुडे)। आसमान से बरसते बादल थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। अभी श्रावण मास आधा ही हुआ है,लेकिन बारिश का आंकडा ३६ इंच को छू चुका है। मजेदार बात यह है कि मौसम विभाग द्वारा रतलाम की औसत वर्षा का आंकडा भी यही है। मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। कई गांवों का सम्पर्क कट चुका है,वहीं शहर में सड़कें पानी में डूब गई है। कई निचले ईलाकों में पानी घुस गया है। हांलाकि जिला प्रशासन ने अब तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित नहीं की है।
मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक कुल 36 इंच बारिश हो चुकी थी। सुबह से शाम को समचारा लिखे जाने तक तेज बारिश जारी है। बारिश का आंकडा काफी आगे बढ चुका है। उज्जैन से मिले समाचारों के मुताबिक उज्जैन कलेक्टर ने मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर १ और २ अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी,लेकिन रतलाम में कलेक्टर राजीव दुबे देर शाम तक अनिर्णय की स्थिति में ही फंसे हुए थे। इ खबर टुडे ने जब उनसे पूछा कि जिला प्रशासन ने इस सम्बन्ध में कोई निर्णय लिया है? उनका उत्तर था कि वे अब तक कोई निर्णय नहीं ले पाए है।
बहरहाल तेज बारिश से शहर की सड़के पानी में डूब गई है। न्यूरोड,अजन्ता टाकीज रोड समेत कई सड़कों पर तीन तीन फीट पानी भर चुका है। यहां से गुजर रहे कई वाहन पानी में फंस कर बन्द हो गए है। कई घरों में पानी घुसने लगा है। शहर के कई अन्य निचले ईलाकों में भी घरों में पानी भरने की खबरें है। तालाब छलकने लगे है। पुलिस कंट्रोल रुम से मिली सूचनाओं के मुताबिक जिले भर के नदी नाले उफान पर है और अनेक पुल पुलियाओं पर पानी चढने से कई मार्ग बन्द हो गए है। अब तक आलोट-नागेश्वर,असावती-ताल,बरखेडा-सीतामउ  और रावटी-नाहरगढ मार्ग बन्द हो चुके है। कई अन्य ग्रामीण मार्ग भी बन्द होने की स्थिति में है।

जिले में अब तक 28 (713.9 मि.मी.)औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 28 (713.9 मि.मी.)औसत बारिश हो चुकी है। यह गत वर्ष की तुलना में 14 (356.1मि.मी.)अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 14 (357.8 मि.मी.)वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 36 (895.9 मि.मी.)है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जिले के सभी विकासखण्डों में अधिक वर्षा दर्ज हुई है। जिले में विगत 24 घंटे में 1 (23.9 मि.मी.)औसत वर्षा हुई। इस दौरान आलोट में 2 (50 मि.मी.),जावरा में 1 (26.5मि.मी.),पिपलौदा में 0.5 (14 मि.मी.),बाजना में 9 मि.मी.,रतलाम में 1.5 (32.4 मि.मी.)तथा सैलाना विकासखण्ड में 0.5 (12 मि.मी.)वर्षा दर्ज हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख रतलाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू मानसून सत्र में एक अगस्त 2013 को प्रात: 8 बजे तक जिले के वर्षामापक केन्द्र आलोट में 26 (658.2 मि.मी.),जावरा में 21.5 (537.2 मि.मी.), पिपलौदा में 26 (642 मि.मी.), बाजना में 28 (702 मि.मी.),रतलाम में 35.5 (889.4 मि.मी.) तथा सैलाना विकासखण्ड में 34 (854.6 मि.मी.)वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष उक्तावधि में आलोट विकासखण्ड में 14 (359.4 मि.मी.),जावरा में 15 (378 मि.मी.),पिपलौदा में 14 (344 मि.मी.),बाजना में 12.5 (313 मि.मी.),रतलाम में 16 (394.6 मि.मी.) तथा सैलाना विकासखण्ड में 14 (358.3 मि.मी.)वर्षा हुई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds