January 23, 2025

भारत सरकार ने की पुष्टि, लापता है भारत का एक पायलट, पाकिस्तान का दावा पायलट उनके कब्जे में है

aircraft

नई दिल्ली,27 फरवरी(इ खबरटुडे)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की है। उसका सामना भारतीय वायुसेना के साथ हुआ। मगर, हमारी चौकसी से पाकिस्तान का प्रयास विफल रहा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिग 21 बायसन विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है। हमारी वायुसेना के मिग 21 को भी क्षति हुई है और हमारा एक पायलट लापता है। एमईए के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का लापता पायलट उनके कब्जे में है। पाकिस्तान के इस दावे की जांच चल रही है।

एमईए ने कहा कि भारत को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की जमीन में संचालित जैश-ए-मोहम्मद भारत में अन्य आतंकी हमलों को अंजाम दे सकता है। इस पर प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था।

हमेशा युद्ध की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब कह रहा है कि युद्ध से कोई नतीजा नहीं निकले वाला है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर अमेरिका पाकिस्तान में घुस कर मार सकता है, तो कुछ भी संभव है।

You may have missed