December 24, 2024

भारत-म्यांमार सीमा पर इमरजेंसी जैसे हालात, ख़ुफ़िया एजेंसियों के हाथ लगी’बड़ी सूचना’

indo burma army

नई दिल्‍ली,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)। उग्रवादी गुट अराकान आर्मी के खिलाफ पिछले हफ्ते भारतीय सेना और म्यांमार सेना के साझा ऑपरेशन के बावजूद कालादान ट्रांजिट प्रोजेक्ट पर खतरा अभी टला नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, अराकान आर्मी ने दावा किया है कि उसने म्यांमार सेना के खिलाफ जवाबी करवाई में 45 बर्मीज़ सैनिकों को मार दिया है. यही नहीं, कालादान ट्रांजिट प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ले जा रहे सामानों से भरी एक वेसल को भी हमले में अराकान आर्मी ने तबाह कर दिया है, जिससे प्रोजेक्ट के काम में काफी देरी हो रही है. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार सेना पूरे रखाईन स्टेट में इमरजेंसी लगाना चाहती है, जिससे वो अराकान आर्मी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सके.

भारतीय रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, अराकान आर्मी को विदेश से मदद मिल रही है. उन्हें हथियार और उग्रवादी कैंप में हमले की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे अराकानआर्मी म्यांमार सेना को कड़ी टक्कर दे रही है. म्यांमार सेना को दो तरफ से चुनौती मिल रही है. एक आराकान रोहिंग्‍या सोलवेसन आर्मी (ARSA) और दूसरी तरफ अराकान आर्मी. ऐसे में स्थित काफी ख़राब दिख रही है.

सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार के रखाईन स्टेट के मरुक यू और पलेत्वा में अराकान आर्मी ने म्यांमार सेना के 45 जवानों को मारने का दावा किया है और इस हमले में खुद म्यांमार सेना ने अपने 9 जवानों के मारे जाने की बात कबूल की है. उसके बाद म्यांमार सेना ने आरकान आर्मी के कई कैंप पर हवाई हमले किये थे. भारतीय सेना ने भी 17 फ़रवरी से लेकर 2 मार्च तक म्यांमार सेना के साथ मिलकर साझा ऑपरेशन किये थे, लेकिन इसके बावजूद अभी भी खतरा टला नहीं है.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने सीमा क्रॉस न करते हुए अपने ही इलाके में अराकानआर्मी के कैंप पर करवाई की थी जो कालादान प्रोजेक्ट के लिए खतरा बने हुए थे. साउथ मिजोरम के इलाके में किये गए ऑपरेशन को सेना ने बड़ी कामयाबी बताया था, लेकिन म्यांमार सेना को भारत से बड़े मदद की उम्मीद है और तभी जाकर कालादान प्रोजेक्ट की सुरक्षा पुख्ता की जा सकती है.

सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, कालादान प्रोजेक्ट को आरकान आर्मी की तरफ से लगातार निशाना बनाये जाने की कोशिशें जारी है और भारत इस हालात पर चुप नहीं बैठ सकता, क्योंकि ये प्रोजेक्ट दोनों देशो के लिए बेहद जरुरी है. अराकानआर्मी ने पिछले महीने जिस वेसल को हमले में तबाह कर दिया था वो कालादान प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल ले जा रहा था, जिसमें 300 स्टील के फ्रेम थे, जिससे पेल्त्वा नदी पर इस्तेमाल होना था जो इस प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है.

2008 में कालादान प्रोजेक्ट पर भारत और म्यांमार के बीच सहमती बनी थी. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद मिजोरम म्यांमार के रखाईन स्टेट के सिटवे पोर्ट से जुड़ जायेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए भारत में ऐजवाल-साईंहा नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट पर कम किया जा रहा है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds