भारत में जिस प्रकार पोलियो का उन्मूलन किया गया है उसी तरह खसरा रूबेला का भी उन्मूलन करना है-कलेक्टर
रतलाम,07जनवरी(ई खबर टूडे)।शासन द्वारा बच्चों में खसरा तथा रूबेला बीमारियों के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में हमें सामूहिक भाव से कार्य करना है जिस प्रकार हमारे देश में पोलियो की बीमारी का सफाया किया गया है। उसी प्रकार हमें बच्चों में खसरा तथा रूबेला का उन्मूलन भी करना है।
यह बात कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज लायंस हाल में खसरा, रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यशाला में शासकीय तथा प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संबोधन में कहा कि अब हमें छोटे बच्चों में कोई भी पोलियो ग्रस्त नहीं दिखाई देता है। यह देश में चलाए गए पोलियो अभियान की सफलता है जिसे सभी की सहभागिता से संचालित किया गया है। ऐसी ही सहभागिता हमें खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में देकर इन बीमारियों का सफाया करना हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 लाख बच्चों को खसरा का वायरस बीमार करता है।
बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती है इसी तरह रूबेला की बीमारी में भी शारीरिक मानसिक विकृतियां उत्पन्न होती हैं। इस बार शासन द्वारा खसरा रूबेला के विरुद्ध मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। स्कूलों के शिक्षकगणों का सहयोग आवश्यक है। आपके बिना इस अभियान की सफलता संभव नहीं होगी इसलिए सामूहिक और सामाजिक जिम्मेदारी समझकर खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं इस अभियान में 10 वीं कक्षा तक के सभी बच्चों का टीका करण किया जाएगा।कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक गणों को खसरा रूबेला के विरुद्ध टीकाकरण के संबंध में कार्य योजना से अवगत कराया गया।