mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

भारत दागेगा सबसे ताकतवर अंडरवॉटर न्यूक्लियर मिसाइल, सिर्फ 6 देशों के पास

नई दिल्ली,08 नवंबर (इ खबरटुडे)। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन आज समुद्र के अंदर न्यूक्लियर मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है. भारत की ओर से इस न्यूक्लियर मिसाइल को K-4 का नाम दिया गया है. यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर तक सटीक निशाना साध सकती है. यह देश की दूसरी अंडरवॉटर मिसाइल है.

K-4 न्यूक्लियर मिसाइल से पहले भारत ने B0-5 न्यूक्लियर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से भी अधिक बताई जा रही थी. रक्षा सूत्रों के मुताबिक K-4 भारत की सबसे शक्तिशाली अंडरवॉटर मिसाइल होगी. बताया जाता है कि K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण पिछले महीने ही करना था लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया था.

भारत अगर K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लेता है तो वह अमेरिका, फ्रांस, चीन, ब्रिटेन और रूस के बाद छठा ऐसा देश होगा जिसके पास वॉटर न्यूक्लियर मिसाइल होगी. देश की पहली न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन आईएनएस अरिहंत को अगस्त 2016 में नेवी को सौंपा गया था. उस समय से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि आईएनएस अरिहंत से ही न्यूक्लियर मिसाइल को दागा जाएगा.

Related Articles

Back to top button